संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने किया ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन, 204.5 लाख रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण

लूणी,— संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पंचायत समिति लूणी की ग्राम पंचायत सरेचा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर का अवलोकन किया। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग और ग्राम पंचायत के 204.5 लाख रुपये के विकास कार्यों का विधिवत शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया।
जोगाराम पटेल ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याण और सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने बताया कि लूणी के सड़क तंत्र को विकसित बनाने के लिए अब तक 4 अरब रुपये से अधिक राशि के सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं।
जीएसटी रिफॉर्म से आमजन को मिल रही प्रत्यक्ष राहत
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म से दैनिक उपयोग की वस्तुओं सहित कई उत्पादों की दरों में कमी आई है, जिससे आमजन को सीधा लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जीएसटी की दरों में कटौती से देशवासियों को प्रति वर्ष लगभग 250 लाख करोड़ रुपये की प्रत्यक्ष बचत सुनिश्चित होगी।
91 हजार युवाओं को दी गई नियुक्ति
जोगाराम पटेल ने कहा कि सरकार ने 5 वर्ष में 4 लाख सरकारी नौकरियाँ देने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस दिशा में अब तक विभिन्न रोजगार उत्सवों के माध्यम से 91 हजार युवाओं को नियुक्ति दी जा चुकी है, जबकि 1 लाख 54 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बताया कि वर्षों बाद ड्राइवर एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर भी भर्ती की गई है।
विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
संसदीय कार्य मंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को परंपरागत रास्तों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने, फॉर्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने, पेंशन वेरिफिकेशन एवं एनएफएसए लाभार्थियों की 100% ई-केवाईसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
साथ ही जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
शिविर में विभिन्न स्टॉल्स का निरीक्षण
जोगाराम पटेल ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शन स्टॉल्स का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से योजनाओं एवं उनकी क्रियान्विति की जानकारी ली।
उन्होंने पीएम मातृ वंदना योजना की लाभार्थी कुसुम और सुमित्रा को कार्ड वितरित किए तथा टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पोषण किट का वितरण किया।
साथ ही एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया।
शिविर में राजस्व कार्य हुए संपादित
शिविर प्रभारी तहसीलदार लूणी इमरान ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा शिविर में काश्तकारों के शुद्धि पत्र के 12, सहमति से विभाजन के 2, और नामांतरण के 15 प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान की गई।
साथ ही 9 जाति प्रमाण पत्र एवं 2 ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी किए गए।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण
-
विधायक निधि से बस स्टैंड पर वाचनालय निर्माण, लागत 10 लाख रुपये।
-
विधायक निधि से राउमावि सरेचा कक्षा-कक्ष निर्माण, लागत 8 लाख रुपये।
-
सांसद निधि से केवलाराम के घर से कलाराम के घर तक खरंजा, लागत 8 लाख रुपये।
-
ग्राम पंचायत के 7 विकास कार्य, लागत 73.5 लाख रुपये।
-
सरेचा खेड़ा से भेरजी पटेल की ढाणी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, लागत 105 लाख रुपये।