देवजी भाई पटेल

देवजी भाई पटेल: सौम्य, मृदुभाषी जन हितेषी व विजनरी लीडर व लोकसभा सांसद

देवजी भाई पटेल
file photo

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले देवजी भाई पटेल वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से जालौर सिरोही से सांसद है। आप 2009, 2014 और 2019 में अपने क्षेत्र से लोकसभा सांसद के तौर पर तीन बार संसद में पहुंच चुके हैं। अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जाने- जाने वाले देवजी भाई पटेल अपने संसदीय क्षेत्र को लेकर संसद में हर प्रकार से सक्रिय रहते हैं।

किसान परिवार की पृष्ठभूमि से आने की वजह से वह किसानों का दर्द, तकलीफ व समस्याएं बहुत ही बेहतर ढंग से जानते हैं और समझते हैं तथा उनके संसद वक्तव्य में हमेशा किसानों से संबंधित मुद्दों शामिल होते रहते हैं एवम् अपने क्षेत्र में हो रहें जल संकट के बारे में भी आप समय-समय पर संसद में इससे संबंधित सूचनाओं से अवगत करवाते रहते हैं।

देवजी भाई पटेल का जन्म 25 सितम्बर 1976 को राजस्थान के जिले जालौर में जाजुसन, सांचौर में हुआ। उनके पिता का नाम मानसिंगराम चौधरी तथा माता का नाम मीरा देवी है। देवजी भाई पटेल (कलबी) आँजणा जाति से ताल्लुक रखते है। उनका विवाह 28 अप्रैल 1999 को इंद्रादेवी पटेल से हुआ।। जिससे उनके एक पुत्र और एक पुत्री हैं। देवजी का परिवार परंपरागत खेती बाड़ी तथा व्यापार से जुड़ा रहा है।

देवजी भाई पटेल की प्राथमिक शिक्षा सांचौर से हुई है। उसके बाद माध्यमिक शिक्षा सन् 1992 में मारवाड़ी हाई स्कूल मुंबई से पूरी की तथा शिक्षा पूर्ण होने के बाद वह अपने पारिवारिक कार्य व्यापार तथा खेतीवाड़ी से जुड़ गए।

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले देवजी भाई पटेल अपने शुरुआती जीवन से ही जमीनी स्तर पर जो समस्याएं सबसे ज्यादा किसानों को परेशान करती है या उनको हर दिन उसका सामना करना पड़ता है वह सभी उनके जेहन में रहती थी और इसी को बदलने की सोच रखते हुए वह विभिन्न माध्यमों से जुड़ते रहे और इन समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा आगे खड़े रहे।

उनके इसी रुझान और समर्पण भाव की वजह से वह राजनीतिक चेतना के लिए जाने-जाने लगे और लगातार सक्रिय भूमिका निभाते हुए वह अपने प्रदेश से जननेता बनकर संसद और लोकसभा पहुंचने की राह पर निकल पड़े हैं और वह मौका भी आया 2009 के रूप में जब वह पहली बार भारी मतों से जीतकर लोकसभा के सांसद के रूप में संसद पहुंचे। अब कारवां शुरु हो चुका था एक बदलाव का जो किसान हितों से लेकर, हर एक हितों के बारे में सोचने और उसको क्रियान्वित करने के लिए चल पड़ा था।

इसी कड़ी में इसके बाद वर्ष 2014 में दूसरी बार अपनी इसी संसदीय क्षेत्र जालौर-सिरोही से देव जी भाई पटेल फिर से 4 लाख मतों से जीत हासिल कर संसद तक पहुंचे, लेकिन इस बार देवजी भाई को परामर्शदात्री तथा रेल मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया। इनके द्वारा जमीनी स्तर पर किये गये कार्य, आमजन के साथ निरंतर सीधा सम्पर्क एवं संवाद, आमजन के सुख-दुख को अपना समझना, प्रत्येक समस्या पर विशेष ध्यान में रखते हुए जनहित में निस्तारण में सहयोग, सामूहिकता में विश्वास, सकारात्मक सोच के कारण लोकसभा चुनाव 2014 में रिकॉर्ड मतों के साथ पुनः संसद सदस्य निर्वाचित हुए।

जनता का जबरदस्त समर्थन देवजी भाई पटेल को वर्ष 2019 में भी एक बार फिर से मिला और वह लोकसभा चुनाव में जालौर सिरोही के सांसद के रूप में एक बार फिर से चुने गए। लगातार जीत का कारवां बरकरार रहने के पीछे की वजह जनमानस का देवजी भाई पर अगाध विश्वास है और उनके विकास के कार्य को देखते हुए भी उन्हें जनता बार-बार अपने प्रतिनिधि के रूप में देखती हैं और अपना भारी समर्थन देकर उनको यह जिम्मा देती है कि आप हमारे विकास के कार्य को आगे बढ़ाएंगे।

वर्तमान दायित्व

◆16वीं लोकसभा 2014 जालोर-सिरोही (राजस्थान) संसदीय क्षेत्र से संसद सदस्य निर्वाचित

◆सदस्य : स्थाई समिति – कोयला एवं इस्पात मंत्रालय

◆सदस्य : संसदीय परामर्शदात्री समिति – रेल मंत्रालय

◆सदस्य : लोकसभा की बैठकों से सदस्य की अनुपस्थिति संबंधी समिति

◆अध्यक्ष : जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति, जालोर & सिरोही

◆अध्यक्ष : एन.आर.एच.एम, जालोर & सिरोही

◆अध्यक्ष : बी.एस.एन.एल. दुरभाष सलाहकार समिति, सिरोही

◆अध्यक्ष : जिला स्तरीय बिजली समिति, जालोर & सिरोही

उपलब्धियां

◆राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15 के सांचोर शहर में फोरलेन एवं टूलेन निर्माण करवाने के लिए केन्द्र ◆सरकार से लगभग 72 करोड़ रूपये स्वीकृत करवाकर निर्माण करवाया गया

◆राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-14 की मरम्मत कार्य करवाया गया

◆ जालोर जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करवाई गई

◆क्षेत्र में 4 मुख्य मार्गो पर रेलवे आरओबी/आरयूबी ब्रिज निर्माण हेतु राशि उपलब्ध करवाई गई

◆नेहड़ क्षेत्र में केरिया क्रास बांध टुटने पर हुए फसलों के नुकसान का सर्वे करवाकर स्थानीय कास्तकारों को मुआवजा दिलवाया

◆आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के गंभीर बिमारी ईलाज के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई।

◆नर्मदा नहर का पानी क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई हेतु उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रूपयों की योजनाएं एफ.आर., डी.आर. एवं ई.आर प्रोजेक्ट को गति प्रदान की

◆क्षेत्र के लगभग सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एम्बुलेंस सहित अत्याधुनिक मशिनरी उपब्ध करवाई गई

◆जालोर एवं सिरोही जिला मुख्यालय पर ट्रोमा सेंटर की स्थापना

◆बनास डेयरी गुजरात की सिरोही एवं जालोर क्षेत्र में ग्राम स्तर पर डेयरी की शाखाएं खोली गई

◆जालोर एवं माउंट आबू शहर में सिवरेज एवं माउंट आबू पर्यटक स्थल पर वर्षा जल निकासी हेतु 42 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की स्वीकृति जारी करवाई गई

◆भीनमाल रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण करवाया गया

◆आबूरोड में आरओबी का निर्माण पूर्ण करवाया

◆जालोर-सिरोही जिला मुख्यालय को सीधा रेल सेवा से जोड़ने हेतु सर्वे

◆सांचोर में रेलवे आरक्षण केन्द्र की स्थापना

◆जालोर एवं आबूरोड रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाकर आवश्यक मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई

◆क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में तीन एमडीआर सड़क निर्माण की स्वीकृति

◆जालोर जिला मुख्यालय को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने हेतु सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति जारी करवाई गई

◆32सां नाला परियोजना की पुरजोर मांग रखते हुए मंत्री स्तर पर बातचीत करके मंत्री से दौरा करवाया गया

◆क्षेत्र के प्रत्येक ब्लाॅक स्तर पर मिनी फायर ब्रिगेड (दमकल) हेतु सांसद मद से राशि आवंटित

जालोर जिले में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना।

◆रोहिट से सांचैर वाया आहोर, जालोर, भीनमाल, करड़ा नेशनल हाईवे स्वीकृत करवाया।

◆सांडेराव से बालोतरा वाया आहोर-जालोर नेशनल हाईवे नम्बर 325 स्वीकृत करवाकर कार्य प्रारम्भ करवाया जिससे घण्टों का सफर होगा मिनटों में।

◆नैनावा से सांचैर नेशनल हाईवे नम्बर 68 । की स्वीकृति।

◆सिवाड़ा फाॅटा (चितलवाना) एन.एच. 68 एवं एमडीआर नं. 173 सड़क क्रोसिग पर अंडर पास (vup) एवं सर्विस रोड़ स्वीकृति जिसमें राशि 27 करोड़ की लागत से निर्माण करवाया जायेंगा।

◆नर्मदा नहर परियोजना की मुख्य कैनाल सहित वितरिकाओं एवं उप वितरिकाओं की Re Design करवाई गई जिससे बाढ एवं अतिवृष्टि से बार-बार क्षतिग्रस्त होने से बचाने का कार्य करवाया जिसमें करीब 300 करोड़ रूपये की राषि केन्द्र एवं राज्य सरकार से स्वीकृत करवाई गई।

◆जवाई पुर्नभरण के लिए डिपीआर कार्य प्रगति पर है जिसमें 04 बाॅध व वितरिकाओ एवं उपवितरिकाओं के निर्माण में लगभग 6 हजार करोड़ रूपयें का प्रावधान रखा गया हैं।

◆जालौर जिले के बोर्डर एरिया को बोर्डर एरिया विकास परियोजना (B.A.D.P.) से जुडवाया।

◆रेलवे क्रोसिंग पर ट्राफिक से निजात हेतु मालवाडा, कोडी, जालोर, आर.ओ.बी मंजूर करवाया।

◆भीनमाल रेलवे स्टेषन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करवाया गया।

◆जालोर और आबूरोड रेलवे स्टेषनों को आदर्ष स्टेषनों के रूप में विकसित किया गया।

◆जिला जालोर के ब्लाॅक सांचैर में कृषि विज्ञान एवं कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्वीकृति करवाई गई।

◆जिले में कम्प्युटर षिक्षा के लिए कम्प्युटर लेब निर्माण हेतु सांसद कोष से राषि 70 लाख रूपये की स्वीकृति।

◆डार्कजाॅन घोषित जिला जालोर में दिनोंदिन गिरते भूजल स्तर के सुधार हेतु माननीया मुख्यमंत्री महोदया द्वारा शुरु की गई मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना जिसमें सांसद निधि से 1 करोड़ रुपयें दिए गये।

◆जिले के रानीवाड़ा में महाविद्यालय की स्थापना।

◆देवनारायण विद्यालय चांडपुरा रानीाड़ा को शुरु करवाया।

◆राजस्थान का कष्मीर माउण्ट आबू में वर्षो से लंबित जाॅनल मास्टर प्लाॅन लागू करवाया गया।

◆जिले के आबूरोड़ व पिण्डवाडा को टी.एस.पी क्षैत्र घोषित करवाया।

◆जिले में पेयजल एवं सिचाई हेतु बत्तीसा नाला परियोजना के लिए राशि 300 करोड़ रूपये स्वीकृत करवायें। जिसका शिलान्यास एवं कार्य प्रारम्भ

◆सालगाॅव डेम परियोजना की डीपीआर प्रस्तुत करवाई गई

◆सिरोही रोड़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पिण्डवाडा रेलवे स्टेशन करवाया गया।

◆जालोर-सिरोही जिला मुख्यालय को रेलवे से सीधा जोड़ने हेतु सर्वे की स्वीकृति।

◆रेवदर में कृषि मंडी की स्थापना।

सिरोही में कृषि मंडी की स्थापना।

◆माउंट आबू शहर में सिवरेज एंव माउंट पर्यटक पर वर्षा जल निकासी हेतु 42 करोड रूपये की परियोजना की स्वीकृति।

◆जिले के पिण्डवाडा एवं रेवदर में महाविद्यालय की स्थापना।

◆जिले में कम्प्युटर शिक्षा के लिए कम्प्युटर लेब निर्माण हेतु सांसद कोष से राशि 47 लाख एवं विद्युत कनेक्शन विहिन विद्यालयों में विद्युतिकरण हेतु सांसद कोष से 80 लाख रूपये की स्वीकृति।

गांधीनगर आबूरोड में रेलवे लाईन पर ओवर ब्रिज की स्वीकृति

◆पिण्डवाडा में रेलवे क्रोसिंग पर ट्राफिक की समस्या से निजात के लिए आर.यू.बी. सांसद कोष से निर्माण करवाया।

◆सिरोही तथा आबूरोड़ में सीवरेज एंव पानी निकासी हेतु 60-60 करोड रूपये की परियोजना की स्वीकृति।

◆पिण्डवाड़ा के भाखर क्षेंत्र के ग्राम उपलागढ व निचलागढ में दूरसंचार टाॅवर की स्वीकृति।

◆डार्कजाॅन घोषित जिला सिरोही में दिनोंदिन गिरते भूजल स्तर के सुधार हेतु माननीया मुख्यमंत्री महोदया द्वारा शुरु की गई मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना जिसमें सांसद निधि से 1 करोड़ रुपयें दिए गये।

◆विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल माउंट आबू में अंडरग्राउड विद्युत लाईन कार्य।

पूर्व दायित्व

◆15वीं लोकसभा में जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से संसद सदस्य निर्वाचित

15वीं लोससभा कार्यकाल के दौरान निम्न समितियां में सदस्य:

(1) स्थाई समिति – कृषि मंत्रालय

(2) संसदीय परामर्शदात्री समिति – जल संसाधन मंत्रालय

पार्टी में दायित्व

◆वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य

◆राजस्थान विधानसभा चुनाव-2014 में भाजपा के स्टार प्रचार का दायित्व निभाया तथा पार्टी की सरकार बनी तथा जालोर एवं सिरोही जिले से 8 विधायकों में 7 पार्टी विधायकों ने जीत हासिल की

निकाय चुनाव में जैसलमेर नगर परिषद क्षेत्र से पार्टी के प्रभारी के रूप में जिम्मेवारी सौंपी गई, जहां संगठन के प्रत्याशियों को रिकोर्ड मतों से विजयश्री हासिल की तथा लंबे समय के बाद जैसलमेर में भारी बहुमत के साथ भाजपा का बोर्ड बना

◆महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूर्णतया निभाते हुए महाराष्ट्र में पार्टी की सरकार बनी

◆राजस्थान में निकाय चुनाव एवं पंचायतीराज चुनाव के दौरान संसदीय क्षेत्र में शानदार नेत्तृव करते हुए स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से जालोर एवं सिरोही दोनो जिलों में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा का कमल खिलाने में सफल हुए

विदेश यात्रा

इजरायल, जॉर्डन, दुबई, ओमान, सिंगापुर और स्विडेन, पाकिस्तान

अभिरूचि

◆राष्ट्र एवं समाज सेवा

◆कृषि क्षेत्र में किसानों को सहयोग देना

◆गरीब, वृद्ध, असहाय लोगों की सहयोग देना

◆बालिका शिक्षा को बढ़ाना

◆पर्यावरण संरक्षक, स्वच्छता

देवजी भाई पटेल एक विद्वान व्यक्तित्व हैं जिनको विभिन्न भाषाओं का ज्ञान है जिसमें हिंदी अंग्रेजी राजस्थानी गुजराती मराठी इत्यादि भाषाओं हैं।  देवजी भाई पटेल का यह जो सफर है वह हर एक संघर्षशील व्यक्ति जो राजनीतिक चेतना से जुड़ा हुआ है उन्हीं की भांति रहा हैं और उन्होंने अपने इस संघर्ष भरे सफर में कई सारे मुकाम देखें  तो कई सारी कठिनाइयां भी देखी। उस कठिनाई के दौर में लोग उनकी छवि को खराब करने के उद्देश्य से एक फर्जी वीडियो भी वायरल किया था जोकि देवजी भाई का नहीं था पुलिस ने उस पर कार्रवाई करके आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया और एक बार फिर से यह सिद्ध हो गया कि जो सांसद सेवाभावी है उन पर लांछन लगाना एक आम बात हो गई है लेकिन देवजी भाई पटेल को इस कृत्य से भी कोई अंतर नहीं पड़ा क्योंकि वह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं और जनता उनके साथ हैं और वह इसी प्रकार से अपने सफर पर उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर चल रहे हैं।

देवजी भाई पटेल का स्थाई पता ग्राम जजुसन, सांचौर, जालौर राजस्थान है लेकिन वर्तमान में देवजी भाई पटेल महादेव रोड नई दिल्ली में निवास कर रहे हैं लेकिन उनका जो जमीनी जुड़ाव है वह अपने कार्य क्षेत्र से हमेशा जुड़े रहते हैं और समय-समय पर अपने कार्य क्षेत्र में आकर लोगों से मिलना उनकी समस्याओं को जानना उसको संसद तक पहुंचाना और उसके समाधान तक वहां पर रुके रहकर करना  देवजी भाई पटेल की सक्रिय भूमिका का पहचान करवाती है।

देवजी भाई पटेल

( लोकसभा सांसद: जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र)