भाजपा महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए खास वादे करेगी
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा के संकल्प पत्र में महिला मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए खास वादे होंगे। पार्टी ने जिस तरह से मिजोरम के लिए जारी चुनावी घोषणा पत्र में महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया है, उससे माना जा रहा है कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस तरह से कुछ बड़े वादे पार्टी कर सकती है।
200 विधानसभा क्षेत्रों में भेजा 51 रथ
राजस्थान में भाजपा ने ”आपणो राजस्थान सुझाव आपका, संकल्प हमारा” अभियान के तहत संकल्प पत्र के लिए एक करोड़ तीन लाख सुझाव जुटाए हैं। 200 विधानसभा क्षेत्रों में 51 रथ भेजकर पार्टी ने जनता से ये सुझाव एकत्र किए। ईमेल के माध्यम से भी छह लाख सुझाव पार्टी को मिले हैं। अब पार्टी इन सुझावों के आधार पर चुनावी घोषणापत्र जारी करेगी।
मध्य प्रदेश में मोदी की थीम पर संकल्प पत्र
उधर, मध्यप्रदेश में भाजपा ने ‘एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में एमपी’ थीम पर संकल्प पत्र तैयार करने की पहल की है। इसमें गरीब कल्याण, महिला सशक्तिकरण और युवाओं को साधने के लिए बड़े वादे होंगे। सूत्रों का कहना है कि मिजोरम के बाद अब सबसे पहले छत्तीसगढ़ और इसके बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान के संकल्प पत्र जारी किए जाएंगेे।