काठूवास टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और अवैध वसूली: दो बदमाश गिरफ्तार

काठूवास टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ और अवैध वसूली: दो बदमाश गिरफ्तार

जिले के काठूवास टोल प्लाजा पर 30 मई को बदमाशों द्वारा की गई तोड़फोड़ और मंथली मांगने की घटना में पुलिस ने शुक्रवार की शाम को दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान बदमाश टोल कर्मियों से माफी मांगते हुए भी नजर आए।

बहरोड डीएसपी कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई को क्षेत्र के काठूवास टोल प्लाजा पर बदमाशों द्वारा अवैध वसूली के लिए टोल पर तोड़फोड़ की गई थी। इस घटना के संबंध में खेड़ी अटेली हरियाणा निवासी टोल मैनेजर नरेश कुमार ने नामजद मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा के नारनौल निवासी नीरज यादव पुत्र माडू राम और अंकित पुत्र प्रदीप यादव निवासी सुरानी नारनौल को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, वारदात में उपयोग की गई केम्पर गाड़ी, देशी कट्टा, लोहे के पाइप और लाठी को भी जब्त किया गया है।

मंथली नहीं देने पर की गई तोड़फोड़:

डीएसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि बदमाशों ने टोल प्लाजा से मासिक मंथली मांगी थी, लेकिन टोल प्रबंधन ने उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद, 30 मई की रात को बदमाशों ने टोल पर अपनी धाक जमाने के लिए दो गाड़ियों में सवार होकर आकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस हमले में एक कर्मचारी भी घायल हो गया था। घटना के बाद टोल प्लाजा पर अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारी जान बचाने के लिए टोल बूथ से भाग गए थे। यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी।

बदमाशों की गिरफ्तारी और माफी:

पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इस घटना ने आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर की कहावत को सच साबित किया। एक सप्ताह पहले जहां बदमाशों ने तांडव मचाया था, वहीं अब वे टोल कर्मियों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आए। जिसने भी यह नजारा देखा, दंग रह गया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे अन्य बदमाशों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा का भाव मजबूत हुआ है और अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है।