मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत बुधवार तक जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले में 11 हजार से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को फूड पैकेट का वितरण किया गया।
जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार तक जयपुर ग्रामीण जिले में कुल 3 हजार 559 लाभार्थियों को फूड पैकेट तो वहीं 3 हजार 600 लाभार्थियों को ऑयल पैकेट वितरित किये गए हैं, वहीं जयपुर जिले में अब तक कुल 7 हजार 734 फुड पैकेट एवं 7 हजार 933 ऑयल पैकेट का वितरण किया गया है।
महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को ही मिलेगा लाभ
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों के लिए मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू की है। राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थियों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। पात्र लाभार्थी को फूड पैकेट प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी उचित मूल्य की दुकान पर अपना जन आधार एवं राशन कार्ड लेकर जाना होगा। पोस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से लाभार्थी को फूड पैकेट का वितरण किया जाएगा।
फूड पैकेट में मिल रही यह खाद्य सामग्री-
मुख्यमंत्री निःशुल्क फूड पैकेट योजना के तहत वितरित किये जा रहे फूड पैकेट में एक लीटर सोयाबीन रिफाइंड तेल, एक किलो आयोडीन नमक, एक किलो चीनी, एक किलो चना दाल, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 100 ग्राम मिर्च पाउडर, 50 ग्राम हल्दी पाउडर दिया जा रहा है।