हर परिवार को समृद्ध और खुशहाल बनाने में मील का पत्थर साबित होगी योजनाएं : अधिवक्ता पटेल
जानादेसर व हिंगोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन
जोधपुर पंचायत समिति धवा की ग्राम पंचायत जानादेसर व हिंगोला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब रीजनल चैयरमेन अधिवक्ता अशोक पटेल ने शिविर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को हर परिवार को योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही। पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजनाएं हर परिवार को समृद्ध और खुशहाल बनाने में मील का पत्थर साबित होगी। क्योंकि अब सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा हैं। जिससे आमजन को कार्यालयों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। पूर्व मण्डल अध्यक्ष खींवराज जांगिड़ ने योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि हर जरूरतमंद परिवार व व्यक्ति को प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर लाभ मिलना चाहिए। इस शिविर में भाजपा झंवर मण्डल अध्यक्ष श्रवण पटेल बासनी, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्रप्रसाद मेघवाल, पूर्व सरपंच महेन्द्र सिंह बेरु, जानादेसर सरपंच भंवरलाल सांई, हिंगोला सरपंच मूसे खान, धवा विकास अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में फ्लैगशिप योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत संवाद किया, मुख्य अतिथि द्वारा सभी ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई।