चित्तौड़गढ़ में नकली नोट पकड़े: 72 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त कार भी जप्त

चित्तौड़गढ़ में नकली नोट पकड़े: 72 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त कार भी जप्त

कपासन थाना पुलिस ने बामणिया चौराहे पर नाकाबंदी में चोखा खेड़ा गांव की तरफ से आ रही एक स्विफ्ट कर को रोक उसमें बैठे दो आरोपियों से 72 हजार 100 रुपए के जाली नोट बरामद किए हैं। आरोपी भीमगढ़ की तरफ यह नोट किसी को सप्लाई करने जा रहे थे।


एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि मुखीर से सूचना मिली थी कि गांव चोखा खेड़ा से दो व्यक्ति नकली नोट लेकर किसी पार्टी को देने स्विफ्ट कार से चटावड़ी भीमगढ़ की तरफ जाएंगे। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा व सीओ बुद्वराज के सुपरविजन एवं एसएचओ गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर भटटों का बामणिया चौराहे पर नाकाबंदी की गई।


इस दौरान सन्दिग्ध स्विफ्ट कार का चालक पुलिस नाकाबंदी देख यूटर्न कर जाने लगा तो घेर कर टीम ने कार को रोका लिया। चालक विनोद जाट पुत्र भैरू लाल (30) निवासी चोखा खेड़ा की पेंट की जेब से 500 के 60 नोट व 100 रुपए के 11 नोट कुल 31 हजार 100 रुपए तथा पास बैठे रतनलाल जाट पुत्र शंकर लाल (27) निवासी तुर्किया कला की जेब से 200 रुपये के 205 नोट कुल 41000 के जाली नोट मिले।


नकली करेंसी व कार जप्त कर आरोपी विनोद जाट व रतनलाल जाट को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। इस कार्रवाई में एसएचओ गजेंद्र सिंह, एएसआई सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल उगमाराम, कांस्टेबल जितेंद्र, सहदेव, नीरज व युवराज सिंह शामिल थे।