दस हजार रुपये ईनामी गिरफ्तार : डकैती की योजना में 14 साल से था वांछित

दस हजार रुपये ईनामी गिरफ्तार : डकैती की योजना में 14 साल से था वांछित

भंवरगढ़ थाना पुलिस की टीम ने वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत डकैती की योजना बनाने के आरोप में 14 साल से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी रमेश चंद्र उर्फ रमेश गुर्जर पुत्र भेदाराम (65) निवासी मानपुर थाना कौलारी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया है।


एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए आपराधिक मामलों में वांछित अभियुक्तों की धर पकड़ के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है। आरोपी रमेश चन्द गुर्जर और उसके साथियों के विरुद्ध साल 2009 में अवैध हथियार लेकर डकैती की योजना बनाने का मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें आरोपी घटना के समय से फरार चल रहा था।


एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के सुपरविजन एवं सीओ शाहबाद हेमंत गौतम के नेतृत्व में एसएचओ भंवरगढ़ उत्तम सिंह की टीम द्वारा आसूचना एवं तकनीकी सहायता से आरोपी को उसके गांव मानपुर से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। जिससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।