राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो
◆ 20 मार्च सोमवार से राजस्थान के जोधपुर के बोरानाडा स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो की शुरुआत हुई।
◆ यह तीन दिवसीय कार्यक्रम है जो कि 20 से 22 मार्च के बीच चलेगा।
उद्देश्य
◆ राज्य के हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना।
एक्सपो कार्यक्रम 2023 के बारे में
◆ इस कार्यक्रम के बारे में राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने बताया यह कार्यक्रम राज्य के सभी हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट को विश्व पटल पर प्रदर्शित करेगा और इसको एक नई पहचान दिलाएगा।
◆ इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो की घोषणा की थी।
◆ अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर वुडन एवं आयरन फर्नीचर, टैक्सटाईल्स, एग्रो एवं फूड प्रोडटक्स, सेरेमिक व अन्य आइटम की स्टॉल सजेगी।
◆ एक्सपो में हिस्सा लेने के लिए प्रमुख रूप से यूएसए, यूके, रूस, सऊदी अरब, यूएई, स्वीडन, थाईलैंड, नीदरलैंड, कोलंबिया, मैक्सिको, घाना, सूडान, सेनेगल, मिस्र, बोलीविया, उगांडा, अल्बानिया, आदि 17 देशों के 95 बायर्स आयेंगे।
◆ अकेले सेनेगल से 30 महिला बायर्स का ग्रुप भी एक्सपो में हिस्सा लेने आ रहा है। इसके अलावा 234 इंडियन बायर्स एक्सपो में भाग लेंगे।
◆ इस प्रकार एक्सपो में भाग लेने के लिए कुछ 329 देशी-विदेशी बायर्स आयेंगे। इन देशी विदेशी बायर्स को एक्सपो में एक ही स्थान पर प्रदेश के अनूठे प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे।
◆ इसके साथ ही प्रदेश के हैंडीक्राफ्ट सैक्टर के आर्टिजन्स को इन बायर्स के साथ नेटवर्किंग करने का अवसर मिलेगा।
◆ एक्सपो 2023 में जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बाडमेर, अजमेर, भीलवाडा, जैसलमेर, अलवर, चुरू, चौमू, आदि प्रमुख शहरों से लगभग 145 एग्जिबिटर्स हिस्सा ले रहें हैं।
◆ ये एग्जिबिटर्स हैंडीक्राफ्ट, टैक्सटाईल्स, एग्रो एवं फूड प्रोडक्ट्स, मेटल एवं नॉन फैरस, लेदर प्रोडक्ट्स, इंजीनियरिंग, कारपेट, जैम एवं ज्वेलरी, डायमेंशनल स्टोन्स, बैंक एवं विभिन्न ट्रेड एसोसियेशंस से संबंधित हैं।
कार्यक्रम की रूपरेखा
◆ एक्सपो के पहले दिन, सोमवार 20 मार्च को एनआईडी अहमदाबाद की और से डिजाइन डेवलपमेंट पर कार्यशाला आयोजित होगी। साथ ही, संध्या काल में देश-विदेश से आने वाले बायर्स के लिए सांस्कृतिक संध्या भी रखी गई है
◆ दूसरे दिन 21 मार्च को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग, अहमदाबाद की एक्सपोर्ट पैकेजिंग पर कार्यशाला होगी। इसी दिन को यूरॉल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ‘ट्रेड विद रशिया सैशन होगा।
◆तीसरे एवं अंतिम दिन बुधवार 22 मार्च को आईएसीसीई की और से‘ट्रेड विद अफ्रिका’ पर स्पेशल सेशन होगा। इसी दिन दोपहर में ‘एक्सपोर्ट प्रोसीजर एंड डॉक्यूमेंटेशन’ पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होगी।