कमल का फूल मतलब-नहीं घोषित करेंगे सीएम फेस, मोदी वर्सेज गहलोत ही होगा चुनाव
मोदी के भाषण में छिपे 5 बड़े संदेश…
ओपीएस, चिरंजीवी सहित अन्य योजनाओं को लेकर रुख किया स्पष्ट
क्या कहा : सोमवार को सांवलिया की सभा में पीएम मोदी ने साफ कर दिया कि प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद भी गहलोत सरकार की जनहित की योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा।
मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कहते हैं कि बीजेपी की सरकार आएगी तो उनकी योजनाओं को बंद कर देगी। मतलब साफ है कि गहलोत मान चुके हैं कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
मोदी ने कहा- मैं राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जनहित की किसी योजना को भाजपा सरकार बनने के बाद बंद नहीं किया जाएगा। बल्कि उसे ओर बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
क्यों कहा : दरअसल, रविवार को पूरे देश के सरकारी कर्मचारी केन्द्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में जमा हुए थे। कर्मचारियों की मांग थी कि केन्द्र सरकार भी राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल की तर्ज पर केन्द्रीय कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दें।
ऐसे में लगातार केन्द्र सरकार पर केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू करने का दवाब बढ़ता जा रहा है। पीएम मोदी ने गहलोत की इन फ्लैगशिप योजनाओं को चालू रखने की बात कहकर एक तरह से विधानसभा चुनावों के साथ-साथ लोकसभा चुनावों में कर्मचारी वर्ग को भी साधने की कोशिश की हैं।
दो सभाओं से ‘मेरे परिवारजनों’ कहकर कर रहे जनता को संबोधित
क्या कहां : प्रधानमंत्री मोदी पिछले एक साल में राजस्थान में 10 बार आ चुके हैं। पिछली दो सभाओं से उन्होंने प्रदेशवासियों के लिए अपने संबोधन को बदला है।
अमूमन मोदी ‘मेरे प्यारे प्रदेशवासियों’, ‘भाईयो और बहनो’ कहकर आमजन को संबोधित करते हैं। जयपुर और सांवलिया की सभा में मोदी ने प्रदेशवासियों को मेरे परिवारजनों कहकर संबोधित किया।
क्यों कहा : सभा में मोदी ने कुल 7 बार सभा में मौजूद लोगों को मेरे परिवारजनों कहकर संबोधित किया। इसके पीछे मंशा साफ है कि मोदी प्रदेशवासियों तो यह मैसेज देना चाहते है कि राजस्थान उनके लिए परिवार की तरह है। वहीं यहां रहने वाले लोग उनके परिवार का हिस्सा हैं।
चुनाव में एक ही चेहरा कमल का फूल
क्या कहा: पीएम मोदी ने कहा कि कमल को ही भारी बहुमत से जिताना है। कमल के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है। कमल के निशान पर बटन दबाकर राजस्थान को आगे बढ़ाना हैं।
क्यों कहा : बेशक पीएम मोदी ने यह लाइन कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही हो। लेकिन उनका इशारा कहीं न कहीं मंच पर बैठे नेताओं की ओर भी था। मोदी साफ कर देना चाहते हैं कि पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं है। हर नेता और कार्यकर्ता की पहचान कमल के फूल से ही है। मतलब जब तक वह पार्टी में है। उसकी पहचान भी तभी तक है।
वहीं, उन्होंने कार्यकर्ताओं को भी यह साफ संदेश दिया कि वे किसी भी गुट में न रहें। उन्हें गुटबाजी के चक्कर में नहीं पड़ना है।
साथ ही ये भी साफ कर दिया कि चुनाव में बीजेपी का कोई चेहरा नहीं होगा। चेहरा सिर्फ कमल का फूल होगा।
मोदी मतलब गारंटी का नारा
क्या कहा : पीएम ने अपने भाषण में कहा कि मोदी मतलब गारंटी का मतलब है कि हर गारंटी पूरी होने की गारंटी। कोरोना काल में कोई भूखा ना सोए, इसकी गारंटी दी। सभी देशवासियों को कोरोना का टीका लगे। इसकी गारंटी दी।
अब मैं प्रदेश के गरीब, पिछड़े, दलित औऱ आदिवासियों को पक्के मकान की गारंटी देता हूं। प्रदेश के लाखों परिवारों को घर में नल से पानी पहुंचाने की गारंटी देता हूं।
क्यों कहा : मोदी इसके जरिए मैसेज देना चाहते हैं कि चुनावों में बीजेपी जो भी घोषणा करेगी, उसकी गारंटी मोदी होंगे। इससे साफ है कि मोदी मतलब गारंटी के नारे पर ही बीजेपी जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगी।
बार-बार गहलोत पर निशाना क्यों
क्या कहा : पीएम मोदी ने आज अपने भाषण में सीधे तौर पर सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि गहलोत सोते जागते, उठते बैठते मुख्यमंत्री की कुर्सी बचाने में लगे थे। वहीं आधी कांग्रेस उनकी कुर्सी गिराने में लगी थी।
वहीं इन्होंने जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया। इन्होंने पूरे राजस्थान को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी। हर भ्रष्टाचारी, गुंडा और बदमाश खुद को राजस्थान की सरकार मान बैठा हैं।
पीएम मोदी ने अशोक गहलोत पर सीधा वार करते हुए कहा कि गहलोत को खुद को भरोसा है वह जा रहे हैं। वो बार-बार आग्रह कर रहे है कि भाजपा की सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद नहीं किया जाए।
क्यों कहा : कांग्रेस के पास चुनावों में गहलोत का चेहरा है, वहीं भाजपा में अब तक कोई चेहरा घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में मोदी चुनावों में मोदी वर्सेज गहलोत का नेरेटिव सेट करना चाहते हैं।
पीएम मोदी ने आज जिस तरह से सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधा निशाना साधा। उससे साफ संकेत है कि विधानसभा चुनाव बेशक प्रदेश के नेता लड़ रहे हो। लेकिन यह चुनाव सीधे तौर पर गहलोत वर्सेज मोदी होगा।
सीपी जोशी की तारीफ
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया के राज्यपाल बनने के बाद मेवाड़ में बीजेपी के लिए वैक्यूम क्रिएट हो गया था। पार्टी ने चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर इस खाली जगह को भरने की कोशिश की थी।
- उन्हें अध्यक्ष बनाने के पार्टी के निर्णय़ पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे थे। सांवलिया की सभा में जिस तरह से पीएम मोदी ने सीपी जोशी का नाम लेकर उनकी तारीफ की। उससे साफ है कि पार्टी सीपी पर आगे भी दांव खेल सकती हैं। वहीं पीएम मोदी ने सीपी की तारीफ करके पूरे मेवाड़ को साधने की कोशिश की है। मोदी ने कहा कि सीपी जोशी संसद में पुरजोर तरीके से मेवाड़ की बात रखते हैं। मेवाड़ की आवाज़ पूरे राजस्थान की आवाज़ हैं।
- महिला अपराध से जुड़ी घटनाओं का जिक्र
- पीएम मोदी ने भाषण में भीलवाड़ा में गैंगरेप की घटना के बाद नाबालिग को जिंदा भट्टे में जलाने, पिछले सप्ताह जमवारामगढ़ में महिला की अधजली लाश मिलने सहित प्रदेश की अन्य महिला अत्याचार की घटनाओं का जिक्र किया।
- उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बेटियों से अन्याय की परम्परा ही बना दी हैं। जिस तरह महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं गिनाई, उससे साफ संकेत है कि बीजेपी इन चुनावों में महिला अत्याचार को बड़ा मुद्दा बनाएगी।
- महिला को आऱक्षण देने की बात
- पीएम मोदी ने जयपुर की सभा के बाद सांवलिया की सभा में भी महिलाओं को आरक्षण देने के बीजेपी के फैसले की चर्चा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने बेटियों के लिए हर काम किया हैं।
- महिलाओं को संसद व विधानसभाओं में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का काम हमने किया। इस घमडिया गठबंधन ने तो पिछली बार इस बिल के कागज भी अपने सहयोगियों से फड़वा दिए थे। इनकी मानसिकता क्या है इसे आप अच्छे से समझते हो।
- मतलब साफ है कि बीजेपी महिलाओं को आरक्षण देने के मुद्दे को चुनाव में पूरी तरह से भुनाएगी।
डेढ़ साल पुराने कन्हैयालाल हत्या का जिक्र
पीएम मोदी ने अपने भाषण में आज एक बार फिर उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उदयपुर में इतना बड़ा पाप हो गया।
एक टेलर की दुकान में घुसकर उसका गला काट दिया जाता हैं। वीडियो बनाकर बड़े गर्व से वायरल किया जाता हैं। वहीं कांग्रेस सरकार को उस समय भी वोट की चिंता सताती हैं। ये लोग ऐसे समय में तुष्टीकरण करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीज त्यौहार शांति से मना पाना भी संभव नहीं हैं। लेकिन हमारा ट्रैक रिकॉर्ड है कि हम ऐसी ताकतों को सुधार देते हैं। मोदी ने चुनाव से ठीक पहले उदयपुर की घटना का जिक्र करके साफ कर दिया है कि सारे मुद्दों के साथ हिंदूत्व का मुद्दा चुनावों में प्रमुखता से रहेगा।
कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार
पीएम मोदी ने आज के भाषण की शुरुआत में ही प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। बोले- आज जब अपराध की बात होती है तो कौनसा राज्य टॉप पर आता हैं? अराजकता, दंगे, पिछड़ों, महिलाओं, दलितों पर अत्याचार में कौनसा राज्य सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है। तो नाम राजस्थान का आता हैं।
मैं बड़े दुख औऱ तकलीफ के साथ पूछना चाहता हूं कि क्या आपने 5 साल पहले इसलिए कांग्रेस को वोट दिया था।
पीएम मोदी ने कानून-व्यवस्था के साथ-साथ भ्रष्टाचार को लेकर भी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इन्होंने राजस्थान को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने बेटों को कैसे सेट करना है उसमें लगे रहे।
युवा और किसानों को साधे रखने का संकेत
पीएम मोदी ने आज के अपने भाषण में एक बार फिर युवाओं के लिए घोषणा की। उन्होंने युवाओं के सबसे बड़े घाव पेपरलीक पर मरहम लगाकर बीजेपी के साथ युवाओं को लाने की कोशिश की हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने खनन माफिया सुना था। लेकिन प्रदेश में पेपरलीक माफिया पनप गया हैं। मैं नौजवानों से वादा करता हूं कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद पाताल में जाकर भी पेपरलीक माफिया का हिसाब किया जाएगा। पीएम मोदी ने जयपुर की सभा में भी युवाओं के लिए यह घोषणा की थी।
युवाओं के साथ आज की सभा में पीएम मोदी ने किसानों को लेकर भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद हम किसानों की सिंचाई की समस्या को हल करेंगे। हालांकि मोदी ने आज किसानों की कर्जमाफी को लेकर कोई चर्चा नहीं की।
लेकिन युवा व किसानों के लिए घोषणा करके मोदी ने साफ किया है कि इन दोनों वर्गों पर बीजेपी का खास फोकस रहेगा।
प्रदेश की छोटी जातियों को साधने के संकेत
मोदी ने केंद्र की विश्वकर्मा योजना का जिक्र करके प्रदेश में कई जातियों को भी साधने के भी संकेत दिए। मोदी ने कहा- केंद्र सरकार ने कारीगरों, शिल्पकारों के लिए एक बड़ी योजना शुरू की है।
उन्होंने कहा- कांग्रेस ने कभी भी इन वर्गों के लिए कुछ नहीं किया। मोदी ने कहा था- दर्जी, बाल काटने वाले, जूते बनाने वाले, कुम्हार, सुनार, सुथार, लुहार और मालाकार के लिए हमने विश्वकर्मा योजना शुरू की है।
इसमें ट्रेनिंग के अलावा सरकार उपकरण भी उपलब्ध कराएगी। वहीं, कम ब्याज पर लोन भी देगी। प्रदेश में इन जातियों की संख्या लाखों में है। मोदी ने मंच से इन जातियों का जिक्र करके इन्हें साधने के भी संकेत दिए हैं।
मोदी ने जयपुर की सभा में भी इन जातियों को लेकर विश्वकर्मा योजना का जिक्र किया था।