जोधपुर: डायरिया रोकथाम के लिए विशेष स्टॉप डायरिया अभियान शुरू
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक विशेष स्टॉप डायरिया अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण, डॉ. प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि इस बार की थीम "डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान" रखी गई है। उन्होंने कहा कि यह अभियान 8 सप्ताह तक चलेगा, जिसमें आशा कार्यकर्ता 5 साल तक के बच्चों का घर-घर जाकर सर्वे करेंगी और ओआरएस के पैकेट तथा जिंक टेबलेट्स का वितरण करेंगी।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण, डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि सभी राजकीय चिकित्सालयों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर ओआरएस जिंक कार्नर स्थापित किए जाएंगे। इस दौरान उपचार के लिए आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को डायरिया के लक्षण और बचाव के प्रति जागरूक किया जाएगा। इन कॉर्नर्स की मदद से ओआरएस तथा जिंक टेबलेट्स का निशुल्क वितरण भी आवश्यकतानुसार किया जाएगा।
अभियान से पूर्व, सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर डायरिया नियंत्रण अभियान को गति देने के लिए ओआरएस, आईवी फ्लूड और जिंक टेबलेट्स की आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अलावा, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जलदाय विभाग, और नगर निकाय का सहयोग भी लिया जाएगा।