रामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का होगा निर्माण
जयपुर, 08 जुलाई। राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार एवं आधारभूत ढांचे को मजबूत कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जयपुर के रामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए 5.25 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इससे केंद्र में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ेगी और आसपास के मरीजों को उपचार के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
उप स्वास्थ्य केन्द्र सुरायता-सोजत
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत
मुख्यमंत्री ने उप स्वास्थ्य केन्द्र सुरायता-सोजत को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। साथ ही, संचालन के लिए 9 नवीन पदों के सृजन की भी स्वीकृति दी है। नवसृजित पदों में चिकित्साधिकारी, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, फार्मासिस्ट, लैब टैक्नीशियन, सफाई कर्मचारी के 1-1 पद तथा नर्स श्रेणी द्वितीय व वार्ड ब्यॉय के 2-2 पद शामिल हैं।