इप्टा राष्ट्रीय सम्मेलन
हाल ही में एकता का 15 राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित हुआ। इस 15 वें अधिवेशन में इप्टा को अपना नाम नया महासचिव बिहार से मिल गया।
बिहार के तनवीर अख्तर को इप्टा के महासचिव के रूप में चुना गया है। तनवीर अख्तर को इप्टा का राष्ट्रीय महासचिव चुने जाने पर बीहट इप्टा ने अपनी बधाई दी है। बधाई देते हुए बिहार इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बेगूसराय से बीहट इप्टा के शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और अमरनाथ सिंह को भी इप्टा राष्ट्रीय परिषद में जगह दी गई है।
ज्ञातव्य है कि इसके पहले भी इंदौर में हुए इप्टा के राष्ट्रीय अधिवेशन में पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को राष्ट्रीय परिषद में जगह दी गयी थी। इप्टा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि बिहार इप्टा से कोई नामचीन संस्कृतिकर्मी इसके शीर्ष पद पर पहुंचा हो। उन्होंने कहा उनकी मौजूदगी संगठन को मजबूती तो प्रदान करती ही है, साथ ही इसके रसरंग को भी सजाती-संवारती है ऐसे दौर में जबकि देश में सांस्कृतिक कुहासे के बादल गहराते जा रहे हैं, इप्टा जैसे सांस्कृतिक संगठनों की जरुरत, महत्व और अपेक्षा बढ़ते जा रही है।
इप्टा के महासचिव के रूप में तनवीर अख्तर के चुने जाने से मजबूती मिलेगी क्योंकि इससे पूर्व भी इन के सहयोग से इप्टा का कार्य काफी सरलता पूर्वक संपन्न होता रहा है और अभी के महासचिव चुने जाने से बिहार में एकता के कार्यों का ध्रुवीकरण भी तेजी से किया जाए।