जोधपुर में उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु 1 से 25 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

Join our subscribers list to get the latest news, updates and special offers directly in your inbox
जोधपुर, 29 जुलाई। जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) कार्यालय, जोधपुर द्वारा जिले की रिक्त एवं नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु पात्र और इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह प्रक्रिया राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, 1976 के अंतर्गत की जा रही है।
आवेदन पत्र 1 अगस्त से 25 अगस्त, 2025 तक कार्यालय समय में किसी भी कार्यदिवस में 100 रुपये के भारतीय पोस्टल ऑर्डर के साथ जिला परिषद भवन, कलेक्ट्रेट परिसर, पावटा, जोधपुर स्थित कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है।
आवेदन जमा करने के लिए आवेदक को स्वयं उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
सभी रिक्तियों में से 30 प्रतिशत उचित मूल्य दुकानें महिलाओं (बेरोजगार) के लिए आरक्षित या प्राथमिकता श्रेणी में रखी गई हैं।
आवंटन प्रक्रिया विभागीय दिशा-निर्देशों (दिनांक 17 मार्च 2016 एवं 25 नवंबर 2020) के अनुसार संचालित की जाएगी। रिक्त एवं नवसृजित दुकानों की संपूर्ण जानकारी www.food.raj.nic.in वेबसाइट एवं जिला रसद कार्यालय में अवलोकन हेतु उपलब्ध है।
प्रमुख रिक्त/नवसृजित स्थानों में तहसील बालेसर, भोपालगढ़, बिलाड़ा, ओसियां, तिंवरी, पीपाड़ शहर, शेरगढ़, शेखाला तथा शहरी क्षेत्र में बिलाड़ा व पीपाड़ शहर नगरपालिकाओं के वार्ड सम्मिलित हैं। इनमें से कई स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
विभाग द्वारा रिक्तियों की संख्या, स्थान अथवा सूची में संशोधन अथवा परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित रखा गया है। अंतिम निर्णय जिला कलेक्टर (रसद) द्वारा लिया जाएगा।
rajasthan desk Mar 15, 2023 0 7
Biography Nov 22, 2024 0 7
Biography Feb 7, 2023 0 5
Biography Jan 2, 2024 0 5
Business Jan 18, 2025 0 5