राजस्थान में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया

राजस्थान में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, कई संदिग्धों को हिरासत में लिया

जयपुर, 11 अक्टूबर 2023: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार सुबह राजस्थान के चार शहरों कोटा, टोंक, गंगापुर और बारां में PFI के ठिकानों पर छापेमारी की। NIA टीम ने सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय पुलिस की मदद ली। टीम ने कुछ संदिग्धों को भी राउंड अप किया है।

NIA की छापेमारी की सूचना लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया। छापेमारी में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। PFI ठिकानों से मिले डॉक्यूमेंट और IT गैजेट्स को भी टीम खंगाल रही है।

बारां में मौलाना मोहम्मद अख्तर को हिरासत में लिया

बताया जा रहा है कि बारां में भी एनआईए की टीम ने छापेमारी की है। एनआईए ने कोतवाली थाना क्षेत्र के कौसर कॉलोनी में दबिश दी। इस छापेमारी में मौलाना मोहम्मद अख्तर को हिरासत में लिया है। टीम ने लेपटॉप और कुछ सामान जब्त करने कार्रवाई की है। एनआईए सुबह 5 बजे से कार्रवाई में लगी हुई थी।

मौलाना मोहम्मद अख्तर वर्ष 2001 में सिमी संगठन मामले में 11 माह नांदेड़ व सूरत जेल में बंद था। लैपटॉप, कम्प्यूटर व मोबाइल डाटा की जब्त किए गए। दिल्ली से विशेष टीम पहुंची थी।

देश के कई राज्यों में हुई छापेमारी

राजस्थान सहित देशभर में PFI से जुड़े लोगों के ठिकानों पर NIA की टीम की ओर दिल्ली एनसीआर, यूपी, महाराष्ट्र, तमिलनाडु में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

NIA ने ये छापेमारी PFI के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में की है। NIA को PFI के सदस्यों के द्वारा देश में सांप्रदायिक हिंसा को भड़काने के लिए फंडिंग करने के भी सबूत मिले हैं।

NIA की इस कार्रवाई से PFI के सदस्यों में हड़कंप मच गया है।