राजस्थान: भाजपा कोर कमेटी ने 76 सीटों पर मंथन किया, तीसरी सूची दो नवंबर को जारी हो सकती है
भाजपा कोर कमेटी की बैठक में मंगलवार को दिल्ली में दिनभर 76 सीटों पर मंथन हुआ। पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के आवास पर नेताओं की लम्बी चर्चा हुई। इसके बाद देर रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर उनके और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ कोर कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में भाजपा नेताओं ने प्रत्येक सीट पर दो से पांच लोगों के नाम नड्डा और शाह के समक्ष रखे। शाह और नड्डा ने अपनी सर्वे की सीट से इन सीटों पर मिलान किया। जिन सीटों पर ज्यादा बगावत है, उनको लेकर पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी की ओर से दी गई रिपोर्ट पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि विरोध के बाद पार्टी इस बार सांसदों पर ज्यादा दाव खेलने के मूड में नहीं है। यदि पार्टी को ऐसा लगेगा कि सांसद को टिकट देना जरूरी है तो दो या तीन को टिकट देने पर चर्चा हो सकती है।
हालांकि, इसकी संभावना बहुत कम है। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के समक्ष प्रत्याशी उतारने को लेकर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि बुधवार शाम को दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान को लेकर जो चर्चा होगी। उसमें पचास से ज्यादा नामों पर चर्चा होगी। भाजपा दो नवम्बर को तीसरी सूची जारी कर सकती है।