गारमेंट्स शॉप की आड़ में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी : 43 किलो 700 ग्राम डोडा पोस्त, 151 ग्राम अफीम का दूध और बिक्री रकम 42250 सहित एक आरोपी गिरफ्तार
डीएसटी व थाना सेड़वा पुलिस ने कपड़ों की दुकान की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे दुकानदार तेजाराम बिश्नोई पुत्र भागीरथ राम निवासी सोमारडी को गिरफ्तार कर दुकान से 43 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त, 151 ग्राम अफीम का दूध व खरीद फरोख्त से अर्जित रकम 42250 रुपये जब्त किये है।
एसपी दिगंत आनंद ने बताया विधानसभा चुनाव के मध्य नजर चुनाव आयोग व पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ व वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिए गए निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ सुखराम के सुपरविजन में डीएसटी व एसएचओ सेड़वा प्रेम प्रकाश मय टीम द्वारा कस्बे में एक कपड़े की दुकान पर छापा मारा गया।
दुकान संचालक तेजाराम बिश्नोई दुकान की आड़ में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। मौके से अवैध मादक पदार्थों के साथ इलेक्ट्रॉनिक कांटा, मिक्सी ग्राइंडर और प्लास्टिक की थैलियां भी बरामद की गई है। इस संबंध में थाना सेड़वा पर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज कर आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी अमीन खां एएसआई की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।