युवा मामले एवं खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना ने बुधवार को बूंदी जिले के नैनवां के सभागार में जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने और उनका मौके पर ही निस्तारण कर आमजन को राहत दी।
चांदना ने जन सुनवाई में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन से प्राप्त समस्याओं का त्वरित समाधान कर राहत पहुंचाई जाए। राज्य सरकार द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का पात्र लोगों को पूरा लाभ मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि नैनवां शहरी क्षेत्र में अगले एक माह में सभी घरों मे पेयजल कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करें। भूखंडों के आवासीय पट्टे जारी करने के निर्देश दिए।
चांदना ने कहा कि नैनवां शहर को कीचड़ मुक्त करने के लिए सड़कों का निर्माण हो। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन भी लोगों के बिजली कनेक्शन संबंधी प्रकरण लंबित है उन्हे तुरंत प्रभाव से निस्तारित किया जावे। उन्होंने पुलिस उप अधीक्षक को निर्देश दिए कि चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने के पश्चात यदि कोई व्यक्ति वापस से अतिक्रमण करता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।