अजमेर दक्षिण सीट पर टिकट को लेकर हेमंत भाटी के समर्थकों में नाराजगी
नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली को अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने पर सियासी हलचल बढ़ गई। पीसीसी सदस्य हेमंत भाटी के निवास पर रात को सैकड़ों समर्थक जुटे। इस दौरान रणनीति तय की गई। बुधवार को भाटी समर्थकों ने प्रदर्शन की योजना बनाई है।
दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पार्षद और नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष द्रोपदी कोली को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से पीसीसी सदस्य हेमंत भाटी भी मजबूत दावेदार थे। कोली को टिकट मिलते ही समर्थक हेमंत भाटी के निवास पर पहुंच गए। समर्थकों में भाटी के टिकट नहीं मिलने को लेकर खासी नाराजगी दिखी। कई समर्थकों ने नारेबाजी की। भाटी ने देर रात तक सियासी रणनीति पर चर्चा की।
दो बार चुनाव हारे हैं भाटी
कांग्रेस ने भाटी को पिछले दो चुनाव में दक्षिण विधानसभा से प्रत्याशी रहे और चुनाव हार गए।
चुनाव पर्यवेक्षकों से की जा सकेगी शिकायत
विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षकों के पास चुनाव सम्बन्धी शिकायत की जा सकती है। आमजन एवं सम्बन्धित व्यक्ति सर्किट हाऊस अजमेर के मुख्य भवन में निर्धारित समय में पर्यवेक्षकों को शिकायत दे सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि आयोग द्वारा चुनाव व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। ब्यावर, मसूदा एवं केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए आईआरएस दरसी सुमन रत्नम से सर्किट हाऊस अजमेर के कमरा नम्बर 5 में दोपहर 3 से 4 बजे तक दूरभाष नम्बर 0145-2990403 एवं मोबाईल नम्बर 8764708107 पर सम्पर्क किया जा सकता है।अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण एवं नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए आईआरएस सुनिल कुमार यादव कमरा नम्बर 8 में सुबह 10 से 11 बजे तक व दूरभाष 0145-2990408 एवं मोबाइल 8764043845 पर उपलब्ध रहेंगे। इसी प्रकार किशनगढ़ एवं पुष्कर विधानसभा के लिए आईआरएस अभिषेक कुमार सिंह को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इनसे कमरा संख्या 9 में दोपहर 3 से 4 बजे तक 0145-2990411 एवं मोबाइल 8764905954 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
चुनावी खर्च को लेकर उम्मीदवारों की ली बैठक
विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नियुक्त ब्यावर एवं केकड़ी में विधानसभा के व्यय पर्यवेक्षक दरसी सुमन रत्नम ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के साथ चुनावी खर्च पर बैठक ली ।आईआरएस दरसी सुमन रत्नम ब्यावर, केकड़ी एवं मसूदा विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षेक नियुक्त किए गए हैं। एक प्रत्याशी के खर्च सीमा 40 लाख रूपए है। प्रत्येक खर्च अभ्यर्थी के खाते में जोड़ा जाएगा। निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के संधारण का कार्य करने व अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण नामांकन की प्रक्रिया के तुरन्त पश्चात किया जाए