मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान : 'हरियाळो-राजस्थान' – जोधपुर में उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा एवं संसदीय कार्य मंत्री ने किया वृक्षारोपण – राजस्थान को हरित प्रदेश बनाने के लिए इस वर्ष 11 करोड़ पौधे लगाए जा रहे - उप मुख्यमंत्री, डॉ. बैरवा

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान - 'हरियाळो राजस्थान' के अंतर्गत बुधवार को खान एवं भू-विज्ञान विभाग द्वारा राजकीय महाविद्यालय लूणी एवं स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय लूणी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा एवं संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
'एक पेड़ मां के नाम' बना जनआंदोलन
उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आरंभ किया गया ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान अब एक जनआंदोलन बन चुका है। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सशक्त पहल है, बल्कि यह मां के प्रति श्रद्धा और प्रकृति के प्रति सम्मान का भाव भी व्यक्त करता है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से प्रदेश में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत पिछले वर्ष 7 करोड़ पौधे लगाए गए थे और इस वर्ष 11 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। डॉ. बैरवा ने हर नागरिक से अपील की कि वे एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगाएं और उसकी देखभाल भी करें।
विकसित भारत 2047 में युवा भागीदारी जरूरी – डॉ. बैरवा
डॉ. बैरवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047' विजन को साकार करने के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में नई शिक्षा नीति एक क्रांतिकारी कदम है, जो विद्यार्थियों को केवल ज्ञान ही नहीं, बल्कि संस्कार, कौशल और आत्मनिर्भरता भी प्रदान करती है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि संस्कारयुक्त शिक्षा के माध्यम से छात्र-छात्राएं न केवल अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएंगे, बल्कि देश और प्रदेश का नाम भी गौरवान्वित करेंगे।
लूणी में युवाओं को मिल रहे बेहतर शैक्षणिक अवसर – जोगाराम पटेल
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि लूणी क्षेत्र का समग्र विकास सर्वोच्च प्राथमिकता है और युवाओं को बेहतर शैक्षणिक अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लूणी महाविद्यालय को हर दृष्टि से सशक्त एवं संसाधनयुक्त बनाना लक्ष्य है, ताकि छात्र उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकें।
उन्होंने उप मुख्यमंत्री (उच्च शिक्षा) से लूणी महाविद्यालय में गृह विज्ञान विषय शुरू करने और इसे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग भी रखी।
शिकारपुरा आश्रम में उप मुख्यमंत्री ने किए दर्शन
कार्यक्रम के उपरांत उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने जोधपुर जिले के शिकारपुरा आश्रम पहुंचकर राजाराम महाराज के दर्शन किए और विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल भी उनके साथ उपस्थित रहे।