नशे में कार चलाने से रोका तो चालक ने जानबूझकर मारी टक्कर, ASI के साथ आरोपी की भी मौत
जोधपुर-नागौर हाईवे पर आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पास स्वतंत्रता दिवस पर दर्दनाक हादसा हो गया। शराब के नशे में गलत दिशा में कार चलाकर आ रहे व्यक्ति को इंटरसेप्टर पर तैनात एएसआई ने टोका तो गुस्साए कार चालक ने जानबूझकर इंटरसेप्टर में टक्कर मार दी। हादसे में एएसआई और कार चालक दोनों की ही मौत हो गई, जबकि इंटरसेप्टर चालक घायल हो गया। घटना नागौर रोड पर करवड़ थाने के पास मंगलवार देर शाम को हुई।
जानकारी के अनुसार एक कार गलत साइड से आ रही थी। इस दौरान सड़क पर इंटरसेप्टर के साथ तैनात एएसआई भंवरलाल विश्नोई, इंटरसेप्टर वाहन चालक अशोक और कांस्टेबल मनीष ने कार चालक को रोककर टोका। इससे नागौर के जालसो नानक निवासी हरिशंकर वैष्णव (39 साल) पुत्र परमानंद गुस्सा हो गया। उसने पहले पुलिस टीम से बहस की और फिर तेजी से गाड़ी भगा ले गया। इसके बाद वह कार को यू-टर्न कर तेज रफ्तार में वापस आया और इंटरसेप्टर को टक्कर मार दी।