थाना फलौदी की सटोरियों के विरूद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
फलौदी, 9 जून, 2024 - थाना फलौदी और सर्किल फलौदी स्पेशल टीम द्वारा संयुक्त रूप से सटोरियों के विरूद्ध की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही में तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में सट्टा राशि 2,78,390 रूपये, 16 मोबाइल फोन, 02 चेक बुक और सट्टा की पर्चियाँ जब्त की गई हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी, श्रीमति पूजा अवाना ने बताया कि यह कार्यवाही 7 जून को की गई थी। गिरफ्तार सटोरियों में महेश कुमार पुत्र अम्बालाल ब्राह्मण (निवासी बगानियों की ढाणी, सदर बाजार फलौदी), गोपीलाल उर्फ गोपाल रामावत पुत्र बसंती लाल वैष्णव (निवासी चन्द्रशेखर कॉलोनी फलौदी) और जसराज सोलंकी पुत्र भोमराज माली (निवासी रघुनाथजी के मंदिर के पास, रघुनाथ कॉलोनी, कस्बा फलौदी) शामिल हैं।
पुलिस की कार्यवाही:
जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा अवाना ने बताया कि जुआ और सट्टा के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर सटोरियों की धरपकड़ करने के आदेश दिए गए थे। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी श्री विक्रमसिंह भाटी आरपीएस के सुपरविजन में, श्री आयुष वशिष्ठ आरपीएस, वृत्ताधिकारी वृत्त फलौदी के निर्देशन में और रामेश्वर दयाल थानाधिकारी फलौदी के नेतृत्व में थाना फलौदी और सर्किल फलौदी की स्पेशल टीम गठित की गई थी।
थानाधिकारी रामेश्वर दयाल के निर्देशन में गठित टीम ने तकनीकी डाटाबेस तैयार कर और काफी समय से आसूचना एकत्रित कर इन सटोरियों के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की। इस तकनीकी डाटाबेस और आसूचना के आधार पर थाना फलौदी टीम और सर्किल स्पेशल टीम ने मिलकर जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस कार्यवाही से पुलिस ने यह संदेश दिया है कि जुआ और सट्टा जैसी गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के इस कदम की सराहना स्थानीय नागरिकों ने की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।