राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष श्री किशनलाल जैदिया ने शुक्रवार को जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में श्री जैदिया ने अस्पताल में बने सीवर चैम्बर में सफाई कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरण उतारे जाने के प्रकरण को लेकर चर्चा की।
अध्यक्ष ने अधिकारियों से प्रकरण पर स्पष्टिकरण मांगा साथ ही कहा कि प्रकरण को राजस्थान की संवेदनशील सरकार ने गंभीरता से लिया है। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ऐसा किया जाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि एम.एस एक्ट 2013 के तहत बिना संसाधनों एवं सुरक्षा उपकरणों एवं मशीनों इत्यादि के किसी भी सफाईकर्मी से सेप्टिक टैंक में कार्य करवाया जाना कानूनन अपराध है। अस्पताल में गत 22 अगस्त 2023 को इस कानून की अवहेलना हुई है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मामले में जल्द से जल्द जिम्मेदार अधिकारियों पर आरोप तय किये जाए ताकि आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा सके साथ ही ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
बैठक में आयोग के पदाधिकारियों के अतिरिक्त सवाई मान सिंह अस्पताल के चिकित्सा एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।