देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2023 के तहत गुरूवार को उद्योग भवन में देवस्थान मंत्री शकुन्तला रावत की मौजूदगी में देवस्थान विभाग एवं आईआरसीटीसी के मध्य एमओयू साइन किया गया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव देवस्थान विभाग अपर्णा अरोड़ा, विशिष्ट शासन सचिव शक्ति सिंह, आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, उपायुक्त सुनील मतड़, सहायक आयुक्त रतन लाल योगी एवं आईआरसीटीसी के रीजनल मैनेजर योगेंद्र गुर्जर, प्रबंधक प्रदीप माहेश्वरी व प्रबंधक वित्त शंभू शर्मा मौजूद रहे।
मंत्री रावत ने एमओयू साइन होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप एवं उनके विजन को मूर्त रूप देते हुए आज यह एमओयू साइन किया गया है। इस एमओयू के साइन होने से 28 जुलाई से नेपाल के काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन हेतु जाने वाले वरिष्ठ नागरिक नागरिकों को सुविधाएं मुहैया कराई जायेंगी। उन्होंने बताया कि जयपुर से दिल्ली की यात्रा आईआरसीटीसी के जरिए बस से संपन्न होगी। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वरिष्ठ नागरिक अपनी हवाई यात्रा शुरू करेंगे एवं काठमांडू पहुंचकर पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के सपने को राज्य सरकार रेल यात्रा एवं हवाई यात्रा के जरिए पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि निरंतर इस योजना में नवीन तीर्थ स्थलों को भी सम्मिलित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 28 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही यह यात्रा 2 सितम्बर तक चलेगी तथा प्रतिदिन 100 से अधिक वरिष्ठ नागरिक इस यात्रा पर जायेंगे। उन्होंने बताया कि 28 जुलाई शुक्रवार को श्री गंगानगर जिले के 100 यात्री पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन यात्रा के लिए काठमांडू जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष योजना के तहत 40000 वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु यात्रा करवाई जा रही है, जिसमें 36000 यात्री रेल यात्रा एवं 4000 हवाई यात्रा से दर्शन कर पायेंगे।