आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत की अध्यक्षता में शुक्रवार को दिसम्बर माह में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2024 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने समिट के सफल आयोजन के लिए प्री—इन्वेस्टमेंट समिट के आयोजन एवं समिट से संबंधित कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए।
प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों को राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट-2024 एवं प्री इन्वेस्टमेंट समिट से जुड़े तमाम जरूरी इंतजाम एवं व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
रविकांत ने कहा की सभी नगर निकाय निवेशकों का चिन्हीकरण करें साथ ही अप्रवासी राजस्थानीयों से संवाद स्थापित करेें जिससे की इन्वेस्टमेंट समिट को ओर व्यापक बनाया जा सकें। उन्होंने स्टेक हाॅल्डरस् के साथ कन्सलटेशन व नोलेज पार्टनरशीप पर भी अपना ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिये। बैठक में अरबन सेक्टर के अन्तर्गत विभिन्न सबसेक्टर यथा टूयूरिज्म, मेडिकल, उद्योग, वेयरहाउस तथा क्षेत्र विशेष के अनुरूप विशिष्ठ सेक्टर के चिन्हीकरण को प्राथमिकता दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में स्थानीय निकाय विभाग, राजस्थान आवासन मंडल, विकास प्राधिकरणों, नगर निगमों, नगर नियोजन विभाग, जयपुर मैट्रो, नगरीय विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।