सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि अधिग्रहण, यूटिलिटी शिफ्टिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण कार्य आपसी समन्वय से समय पर पूरे करें जिससे कार्य प्रभावित न हो और समय पर पूर्ण हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने की मंशानुरूप विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी है इसी दिशा में आज राज्य की सड़कें देश में सबसे बेहतर है।
जाटव सोमवार को विभिन्न एनएच परियोजनाओं की प्रगति की विभाग मुख्यालय पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को विभाग के सभी कार्यों का लाभ समय पर मिले इसके लिए संबंधित अधिकारी और संवेदक गंभीरता से काम करें।
बैठक में सवाईमाधोपुर-श्योपुर, शाहपुरा-अलवर, कोथून-लालसोट-करौली-धौलपुर, अजमेर-नागौर, बाड़मेर बाईपास, बाड़मेर से मुनाभाव, डूंगरपुर - बांसवाड़ा, सीकर-बीकानेर, ब्यावर-गोमती, बालोतरा, अकलेरा बाईपास आदि कुल 73 एनएच परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने अधिकारियों एवं संवेदकों को आ रही वास्तविक समस्याओं का समाधान करते हुए निर्देशित किया कि इन कार्यों की गुणवत्ता भी मानकों के अनुसार सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रमुख सचिव सानिवि चिन्नहरि मीणा, मुख्य अभियंता एनएच डी.आर. मेघवाल, मुख्य अभियंता एवं क्षेत्रीय अधिकारी मॉर्थ आलोक दीपांकर एवं संबंधित अधिकारी, संवेदक व कंसलटेंट उपस्थित रहे।