जयपुर, 14 अगस्त।
निर्वासित तिब्बती समुदाय के सांसदों ने मण्डल मुख्यालय में सोमवार को आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा से मुलाकात की और तिब्बती समुदाय के व्यापारियों के लिए मानसरोवर में तिब्बती मार्केट बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शान्ति कुमार धारीवाल और आवासन आयुक्त को धन्यवाद दिया।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि तिब्बती समुदायों के सांसदो से हुई वार्ता में उन्होंने सन 1987 से पहले भारत में रह रहे तिब्बतीयों को भारतीय मानते हुए उनके उत्थान के लिए मांग की हैं और साथ ही मुख्यमंत्री से मिलकर राजस्थान के विभिन्न शहरों में प्राधिकरणों एवं निकायों द्वारा तिब्बती मार्केट विकसित करने की मांग करेंगे।
इस अवसर पर सचिव अल्पा चौधरी, तिब्बती समुदाय के सांसद डोरजी त्सेतन, त्सेरींग ल्हामो, डीएस रावत एवं ओपी त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।