उत्तर पश्चिम रेलवे: ट्रैक मरम्मत के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित, 31 मई और 1 जून को ट्रेनें रद्द और देरी से प्रस्थान करेंगी

उत्तर पश्चिम रेलवे: ट्रैक मरम्मत के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित, 31 मई और 1 जून को ट्रेनें रद्द और देरी से प्रस्थान करेंगी

नई दिल्‍ली. उत्तर पश्चिम रेलवे में ट्रैक की मरम्‍मत की वजह से कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व में सूचना जारी कर दी है,जिससे यात्री शेड्यूल देखकर यात्रा प्‍लान करें. हालांकि यह शेड्यूल दो दिन के लिए ही रहेगा. इसके बाद संचालन पूर्ववत शुरू हो जाएगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार अजमेर मण्डल के केशवगंज – पिण्डवाडा स्टेशनों के मध्य ब्रिज मेंटीनेंस का कार्य किया जा रहा है. इस वजह से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. ट्रेन नंबर 14821, जोधपुर-साबरमती दो को रद्द रहेगी. ट्रेन नंबर 14822, साबरमती-जोधपुर 31 मई व 1 जून को रद्द रहेगी.

वहीं ट्रेन नंबर 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 05 घंटे देरी से प्रस्थान करेगी. ट्रेन नंबर 14707, बीकानेर-दादर 31 मई को जोधपुर-मारवाड़ जं. के स्टेशनों के मध्य 90 मिनट खड़ी रहेगी.