झालावाड़: दुष्यंत सिंह की शानदार जीत, मोदी कैबिनेट में शामिल होने की अटकलें तेज
झालावाड़. झालावाड़-बारां लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद शुक्रवार को दुष्यंत सिंह भाजपा की संसदीय दल की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान संसद भवन में एनडीए के सभी घटक दलों ने प्रधानमंत्री पद के लिए तीसरी बार सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया. एनडीए का नेता चुने जाने के बाद सांसद दुष्यंत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. वहीं, मौके पर मोदी ने सांसद दुष्यंत सिंह की पीठ थपथपा कर उन पर स्नेह जताया. साथ ही दुष्यंत सिंह को झालावाड़-बारां सीट पर लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज करने की बधाई भी दी. ऐसे में अब इस बात की भी अटकलें तेज हो गई है कि अबकी मोदी कैबिनेट में दुष्यंत सिंह को जगह मिल सकती है.
दुष्यंत की जीत के निकाले जा रहे कई मायने : प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर रही. राज्य में भाजपा को 14, कांग्रेस को 8 और इंडिया अलायंस की सहयोगी पार्टियों को 3 सीटों पर जीत मिली. वहीं, सांसद दुष्यंत सिंह ने इस बार प्रदेश में तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. दुष्यंत सिंह ने कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया को 3 लाख 70 हजार 989 वोटों से चुनाव हराया. इस चुनाव में दुष्यंत सिंह को 8,65,376 मत, जबकि भाया को 4,94,387 वोट पड़े. ऐसे में अब इस बात की चर्चा तेज है कि अबकी मोदी कैबिनेट में दुष्यंत को जगह मिल सकती है.
इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. वहीं, भाजपा ने प्रदेश की सभी 25 सीटों पर कांग्रेस को मात दी थी. ऐसे में इस बार झालावाड़-बारां की सीट को लगातार पांचवीं बार जीत कर सांसद दुष्यंत सिंह ने मोदी कैबिनेट में अपने मंत्री पद की प्रबल दावेदारी पेश की है, लेकिन देखना होगा कि क्या उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह मिलती है या नहीं.