राजस्थान विधानसभा चुनाव: हाड़ौती में भाजपा-कांग्रेस के कई सीटों पर उम्मीदवारों की तस्वीर नहीं साफ

राजस्थान विधानसभा चुनाव: हाड़ौती में भाजपा-कांग्रेस के कई सीटों पर उम्मीदवारों की तस्वीर नहीं साफ

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी तक हाड़ौती में सभी सीटों पर चुनावी मुकाबले स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। संभाग के चारों जिलों की कुल 17 सीटों में से जहां भाजपा ने अभी तक 8 उम्मीदवार घोषित किए हैं, वहीं कांग्रेस ने सिर्फ चार सीटों पर अपना पत्ते खोले हैं। मजेदार बात यह है कि अब तक 17 में से किसी भी सीट पर दोनों दलों के उम्मीदवारों की तस्वीर स्पष्ट नहीं हो पाई है।

विधानसभा चुनाव के लिए जहां भाजपा की दो सूची जारी हो चुकी है, वहीं कांग्रेस अब तक तीन सूची जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने बूंदी जिले में तीन में से दो और बारां जिले में चार में से दो सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन कोटा जिले की छह और झालावाड़ जिले की चार में से किसी भी सीट के लिए अब तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया, जबकि भाजपा ने झालावाड़ की सभी चार और कोटा जिले की दो सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इन उम्मीदवारों ने जनसम्पर्क शुरू कर दिया है। कांग्रेस की सूची नहीं आने यहां के दावेदारों में बेचैनी है। कई दावेदार अब तक दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

अभी तक पुराने चेहरे
हाड़ौती में भाजपा-कांग्रेस ने जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, वे सभी पुराने चेहरे हैं। अधिकांश को तीन से चार बार चुनाव लड़ने का अनुभव है। पिछली बार चुनाव में भाजपा ने कल्पना देवी, कालूराम मेघवाल, गोविंद रानीपुरिया और ओमेन्द्र सिंह एवं कांग्रेस ने राखी गौतम, गुलनाज बानो, राकेश बोयत और सुरेश गुर्जर को पहली बार चुनाव मैदान में उतारा था।

कई सीटों पर पेंच
हाड़ौती की कई सीटों पर दोनों ही दलों में उम्मीदवारी का पेंच फंसा हुआ है। दोनों ही दल एक-दूसरे के उम्मीदवारों पर नजर टिकाए हुए हैं।

पिछली बार भी देरी हुई थी
कई सीटों पर बगावत और विरोध की आशंका के चलते भी उम्मीदवारों की घोषणा में देरी हो रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी नामांकन के समय ज्यादातर नाम घोषित किए गए थे। कुछ सीटों पर नामांकन के आखिरी तारीख से एक दिन पहले नाम घोषित किया गया। इनमें हाड़ौती की चार सीटें थी।

30 से भरेंगे नामांकन
प्रदेश में सभी जिला निर्वाचन अधिकारी 30 अक्टूबर को अपने-अपने जिले में विधानसभा सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी करेंगे। छह नवम्बर नामांकन की आखिरी तारीख होगी। सात नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवार 9 नवम्बर को नाम वापिस ले सकेंगे। मतदान 25 नवम्बर और मतगणना 3 दिसम्बर को होगी।

अब तक घोषित
भाजपा
झालरापाटन- वसुंधरा राजे, खानपुर- नरेन्द्र नागर, डग- कालूराम मेघवाल, मनोहरथाना- गोविंद रानीपुरिया, कोटा दक्षिण- संदीप शर्मा, सांगोद- हीरालाल नागर, बूंदी- अशोक डोगरा, छबड़ा- प्रताप सिंह सिंघवी

कांग्रेस
अन्ता- प्रमोद जैन भाया, बारां-अटरू- पानाचंद मेघवाल, हिण्डोली- अशोक चांदना, केशवरायपाटन- सी.एल.प्रेमी