सांसद हनुमान बेनीवाल ने चाय की केतली और आज़ाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर ने पानी की बोतल थामकार संयुक्त सभा में विरोधी दलों के खिलाफ हूंकार भरी

सांसद हनुमान बेनीवाल ने चाय की केतली और आज़ाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर ने पानी की बोतल थामकार संयुक्त सभा में विरोधी दलों के खिलाफ हूंकार भरी

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के स्थापना दिवस तथा सत्ता संकल्प यात्रा के समापन के मौके पर जयपुर में रविवार को सत्ता संकल्प महारैली का आयोजन हुआ। जनसभा को आरएलपी सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद सहित कई नेताओं ने संबोधित किया। इस दौरान दोनों आक्रामक नेताओं ने साथ में मिलकर राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन संकल्प के नारे के साथ हुंकार भरी।

एक ने बोतल, तो एक ने थामी केतली

सांसद हनुमान बेनीवाल ने चाय की केतली और आज़ाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर ने पानी की बोतल थामकार संयुक्त सभा में विरोधी दलों के खिलाफ हूंकार भरी। गौरतलब है कि चाय की केतली आज़ाद समाज पार्टी की तो पानी की बोतल आरएलपी का चुनाव चिन्ह है। ऐसे में दोनों दलों के नेताओं ने गठबंधन की तस्वीर को एक-दूसरे के चुनाव चिन्ह के चीज़ें थामकर पेश की।

4.jpeg

दलित-किसानों के लिए गठबंधन

सांसद हनुमान बेनीवाल ने वर्ष 2018 में स्थापित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के स्थापना का जिक्र करते हुए कहा कि स्वच्छ, सरल, समर्पित नारे के साथ इसका उदय हुआ था। अब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और सर छोटूराम चौधरी के गरीब, दलित और किसानों के उत्थान के सपने को साकार करने के लिए आरएलपी ने आजाद समाज पार्टी से गठबंधन किया है। सांसद ने कहा कि 2018 विधानसभा चुनाव में 9 लाख से अधिक वोटों के साथ 3 नेता विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे।

सांसद ने कहा कि आरक्षित सीटों पर टिकट देने की दोनों पार्टियों की मजबूरी है, लेकिन सामान्य सीट पर भी दलित समाज को टिकट देने का काम आरएलपी कर रही है। सांसद ने सत्ता संकल्प यात्रा में कवर हुई विधानसभा क्षेत्रों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आरएलपी और आजाद समाज पार्टी का गठबंधन प्रदेश के बेहतर भविष्य का निर्माण करेगा।

5.jpeg

पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किसान आंदोलन में प्रधानमंत्री मोदी की हठधर्मिता के कारण एक हजार अन्नदाताओं को शहादत देनी पड़ी थी। वहीं हरियाणा जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान भी भाजपा सरकार ने जाट समाज के युवाओं को गोलियों से भून दिया था। इन बातों को भूलना नहीं है और मत की चोट से जवाब देना है।

राजस्थान के लंबित मुद्दों पर सांसद ने गंगानगर और हनुमानगढ़ में पानी के लिए हो रहे आन्दोलनों पर कहा कि केंद्र में राजस्थान के हक के पानी की बात हो या ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात, केंद्र से जुड़े राज्य का कोई भी लंबित मुद्दा आरएलपी ने लोकसभा में प्रमुखता से उठाया है।

गहलोत-वसुंधरा पर ‘वार’

सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बीच गठजोड़ का आरोप दोहराया। उन्होंने कहा कि खुद सीएम गहलोत ने कहा है कि उनकी सरकार को वसुंधरा ने बचाया था। बेनीवाल ने कहा कि इस गठजोड़ ने राज्य में अराजकता की स्थिति पैदा कर दी है।

8.jpeg

‘वोट फॉर न्यू राजस्थान’ का नारा

बेनीवाल ने किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी, कृषि के लिए मुफ्त बिजली, सशक्त लोकायुक्त, अपराध और भय मुक्त राजस्थान, टोल मुक्त राजस्थान, युवाओं के लिए स्थाई रोजगार, पारदर्शी भर्ती परीक्षाओं के माध्यम से सरकारी महकमों में रिक्त पड़े सभी पद भरने, उद्योगों-फैक्ट्रियों में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता दिलवाने जैसे मुद्दों का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि इन तमाम मुद्दों को लेकर राजस्थान का मतदाता ‘वोट फॉर न्यू राजस्थान’ के लिए आरएलपी और आजाद समाज पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे।


यह कहा चंद्रशेखर ने

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर भी पार्टी के नेताओं और समर्थकों के साथ इस सभा में शामिल हुए। बेनीवाल और चंद्रशेखर ने एक दूसरे को साफा पहनाया और अभिनंदन किया। आजाद ने कहा कि देश में लोकतंत्र जब आया तब सामाजिक और आर्थिक रूप से असमानता थी, समाज में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को वोट का अधिकार देने में कुछ लोग बाधा बन रहे थे, तब बाबा साहब ने वोट का अधिकार सभी को दिया था। अब राजस्थान में जनता के मुद्दों की लड़ाई अब आजाद समाज पार्टी साथ मिलकर लड़ेगी।