जोधपुर एवं बीकानेर में होगा अम्बेडकर मिरासी-भिश्ती, महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों का निर्माण - छात्रावास भवनों के निर्माण हेतु 5.60 करोड़ रूपए स्वीकृत
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में वंचित वर्गों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए निरन्तर महत्वपूर्ण फैसलें लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के जोधपुर एवं बीकानेर में अम्बेडकर मिरासी-भिश्ती महाविद्यालय स्तरीय बालक छात्रावासों के भवन निर्माण हेतु 5.60 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है।
उक्त प्रस्ताव में प्रत्येक छात्रावास के भवन निर्माण हेतु 2.80 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इन छात्रावासों में 50-50 विद्यार्थियों की आवासीय क्षमता होगी। गहलोत की इस मंजूरी से प्रदेश के मिरासी समुदाय (मिरासी, ढाढी, मीर, मांगणियार, दमामी, नगारची, लंगा व राणा) एवं भिश्ती समुदाय के छात्रों को पढ़ने के लिए उत्तम वातावरण मिल सकेगा तथा वे अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकेंगे।
उल्लेखनीय हे कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा 2022-23 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा की क्रियान्विति में यह मंजूरी दी गई है।