केंद्र सरकार की बड़ी सौगात लूणी पर 3 व धुंधाड़ा पर 2 ट्रेनों का होगा ठहराव

केंद्र सरकार की बड़ी सौगात  लूणी पर 3 व धुंधाड़ा पर 2 ट्रेनों का होगा ठहराव

केन्द्रीय मंत्री शेखावत एवं पूर्व विधायक जोगाराम पटेल के प्रयास लाए रंग कोरोना के दौरान 17 गाड़ियों का रोका था ठहराव

लूणी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर तीन और गाड़ियों के ठहराव को लेकर रेल प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं वहीं धाड़ा रेलवे स्टेशन पर भी दो रेलगाड़ियों के ठहराव के आदेश जारी हुए है।

रेलवे प्रशासन की ओर से जारी आदेशों में लूणी में बाडमेर गुहावटी गाड़ी संख्या 15631/32. हजुर साहेब नांदेण गंगानगर गाड़ी संख्या 22723/24 वांदा जम्मूतवी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22931/32 का ठहराव आगामी दिनो मे लूणी जंक्शन पर होगा वही धुंधाड़ा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 14887/88 बाडमेर ऋषिकेश, गाड़ी संख्या 22483/84 जोधपुर:- गांधीधाम का ठहराव होगा। लुणी में तीन गाड़ियो के ठहराव के आदेशों से लूणी निवासियो मे खुशी की लहर है व लूणी की जनता ने  केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने निभाया वादा सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गजेन्द्रसिंह शेखावत के प्रयासों से आज लूणी में तीन और  महत्त्वपूर्ण गाड़ियों का ठहराव होने जा रहा है वहीं पूर्व में भी शेखावत के प्रयासों से. लूणी मे तीन महत्वपूर्ण गाड़ियो का ठहराव करवाया गया था। लूणी के पूर्व विधायक जोगाराम पटेल ने कहा कि लूणी व धुंधाड़ा मे इन महत्वपूर्ण गाड़ियो के ठहराव से लोगो को आने जाने में सहूलियत होगी वही, व्यापार में भी वृद्धि होगी वही पटेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व गजेन्द्रसिंह शेखावत का आभार जताते हुए कहां कि लूणी व धुंधाड़ा की जनता को बहुत बड़ी सौगात प्रदान की गई है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने निभाया अपना वादा 
पंचायत समिति सदस्यों के के समय केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कोरोना काल मे चुनाव बंद हुई रेलगाड़ियों को पुनः आरंभ करवाने का वादा लूणी की जनता से किया था व तीन महत्वपूर्ण गाड़ियो का लूणी मे ठहराव के आदेश जारी करवाये थे। वही लूणी की जनता ने कुछ और गाड़ियों के ठहराव की मांग केन्द्रीय मंत्री शेखावत से की थी व शेखावत, बे लूणी की जनता की मांग को पूरा करवाते हुए तीन और 'गाड़ियो के ठहराव के आदेश जारी करवाकर अपना वादा पूरा किया।