9वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र सम्मेलन के तहत अतिथि मंगलवार शाम निकटवर्ती राजसमंद जिले के नाथद्वारा पहुंचे।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी, सीपीए मुख्यालय लंदन के चेयरमैन इयान लिडेल सहित विभिन्न विधानसभाओं के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और अन्य अधिकारी यहां पहुंचे।
अतिथियों ने सर्वप्रथम श्रीनाथ जी के मंदिर में दर्शन किए। उसके पश्चात विश्वास स्वरुपम में लाइट एंड साउंड शो देखा जिसके बाद तालियों से पूरा परिसर गूंज उठा। अंत में सांस्कृतिक संध्या का उठाने के बाद अतिथियों को विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी द्वारा भोज दिया गया।
इस दौरान राजसमंद जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर जोशी, उदयपुर जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल उदयपुर एसपी भुवन भूषण सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इससे पूर्व नाथद्वारा पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि प्रथम बार नाथद्वारा आगमन को लेकर उत्साहित दिखे।