अब सिंचाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी - चम्बल कमांड एरिया के कंक्रीट की बनेगी पक्की लाइन, व्यय होंगे 128.40 करोड़ रुपए

अब सिंचाई के लिए मिलेगा पर्याप्त पानी - चम्बल कमांड एरिया के कंक्रीट की बनेगी पक्की लाइन, व्यय होंगे 128.40 करोड़ रुपए
कोटा स्थित चम्बल कमांड एरिया में अतिसंवेदनशील 17.75 किलोमीटर क्षेत्र में 128.40 करोड़ रूपए की लागत से कंक्रीट की पक्की लाइन बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके संबंध में वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। 
गहलोत की स्वीकृति से दाहिनी मुख्य नहर में पेवर मशीन द्वारा सीमेंट कंक्रीट लाइनिंग के कार्य होंगे। इससे लीकेज की समस्या से निजात मिलेगी और लोगों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो सकेगा।