श्रमिक सुविधा एवं सूचना केन्द्र का लोकार्पण- जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से आह्वान, जरूरतमंद लोगों को योजनाओं से करें लाभांवित - श्रम मंत्री

श्रमिक सुविधा एवं सूचना केन्द्र का लोकार्पण- जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से आह्वान, जरूरतमंद लोगों को योजनाओं से करें लाभांवित - श्रम मंत्री
जयपुर, 05 मार्च।
जिला मुख्यालय पर गोयली रोड स्थित नवनिर्मित श्रमिक सुविधा एवं सूचना केन्द्र का लोकार्पण प्रदेश के श्रम कारखाना एवं बायलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र) मंत्री श्री सुखराम विश्नोई एवं मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक श्री संयम लोढा ने किया।
इस अवसर पर श्रम मंत्री ने कहा कि विधायक श्री लोढा के प्रयासों से डीएमएफटी फंड से श्रमिक सुविधा एवं सूचना केन्द्र भवन का निर्माण हुआ है। इस भवन के निर्माण से श्रमिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है, इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर श्रमिकों को लाभांवित करें। उन्होंने कहा कि विगत 4 वर्षाे में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कई महत्वपूर्ण फैसले लेकर श्रमिकों एवं आर्थिक दृष्टि से कमजोर लोगों के लिए लाभकारी योजनाएं संचालित की है। उन्होंने समस्त जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का आह्वान किया कि वे क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों को योजनाओं से लाभांवित करें ताकि योजनाओं की मंशा पूर्ण हो सके।
श्री विश्नोई ने जानकारी देकर बताया कि विगत 4 वर्षाे में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत व विधायक श्री लोढा के अथक प्रयासों से सिरोही जिले में कई महत्वपूर्ण कार्य हुए है, लोगों को चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिले इसके लिए मेडिकल कॉलेज खोला गया, जहां अध्यापन कार्य प्रारंभ हो गया है। मेडिकल कॉलेज परिसर में ही 50 करोड़ रूपए की लागत से जिला अस्पताल और 28 करोड़ रूपए की लागत से नर्सिंग कॉलेज बन रहा है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिवगंज व कालंद्री में कन्या महाविद्यालय खोले गए है। सिरोही के महिला कॉलेज को क्रमोन्नत करवाया गया है। लॉ कॉलेज का नया भवन बनाया गया है। पिछले तीन सालों में 40 नए स्कूल तथा 15 अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए है। बालिकाओं के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को सीनियर सैकंडरी में क्रमोन्नत करवाया गया है। जवाई बांध से शिवगंज तहसील के गांवों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 150 करोड़ रूपए की महत्वपूर्ण पेयजल योजना स्वीकृत करवाई गई है।
विधायक श्री लोढा ने इस अवसर पर सभी श्रमिकों को बधाई देते हुए कहा कि इस भवन निर्माण से उन्हें काफी सुविधाएं मिलेगी। पूर्व में माकूल व्यवस्था नहीं थी, इसी दृष्टिकोण से डीएमएफटी फंड से इस भवन का निर्माण करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के हित में काफी कार्य करने की जरूरत है। श्रमिक काफी समय बाद बेगार प्रथा एवं बन्धुआ मजदूर की बेड़ियों से बाहर निकले हैं। उन्होंने ड़ॉ. भीमराव अम्बेडकर का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मजदूरों को शोषण से मुक्त करने के लिए श्रम कानूनों का सूत्रपात किया।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने श्रमिकों के हित के लिए श्रम कानूनों में जो बदलाव किए है, श्रमिक उनको समझे और लाभांवित होंवे।
श्री लोढा ने आगे बताया कि श्रम उपकर की वसूली के लिए प्रभावी कार्यवाही नहीं होने से श्रमिकों के कल्याण की योजनाओं में श्रम विभाग भुगतान नहीं कर पा रहा है। उन्होंने कहा कि पत्थर घिसाई की फैक्ट्रियों में माकूल व्यवस्था एवं आवश्यक पैरामीटर की पालना नहीं होने से श्रमिकों में सिलिकोसिस बीमारी बढ़ रही है। इसके लिए मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर उचित प्रावधान किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने अवगत कराया कि सन् 2004 में सोनिया गांधी के सिरोही के प्रवास के दौरान श्रमिकों ने जानकारी दी कि अकाल के समय मजदूरी के लिए बाहर जाना पड़ा, जिससे पूरा परिवार पीड़ित रहा। जिस पर सोनिया गांधी के प्रयासों से सन् 2006 में महात्मा गांधी नरेगा योजना का आगाज हुआ। इस अवसर पर श्रम मंत्री एवं विधायक श्री लोढा ने श्रमिक सुविधा एवं सूचना केन्द्र परिसर में पौध रोपण भी किया।
  
समारोह में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी सहित कई जन प्रतिनिधिगण व नागरिक मौजूद रहे।