सीबीएसई ने बदला कक्षा 9 का सिलेबस, अब 5 की जगह 6 विषयों में होंगे एग्जाम
उदयपुर..सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने कक्षा 9 के करिकुलम में बदलाव किया है। इससे कक्षा 10 के विद्यार्थियों को भी फायदा होगा।
नए करिकुलम के मुताबिक अब क्लास 9 में ही स्टूडेंट्स को 5 कोर सब्जेक्ट्स के अलावा छठा इलेक्टिव सब्जेक्ट चुनना होगा। क्लास 9 में जो सब्जेक्ट इलेक्टिव के तौर पर चुना हो, उसे क्लास 10 में बदलने का ऑप्शन नहीं होगा। दरअसल, क्लास 10 में स्टूडेंट्स के पास 5 कोर सब्जेक्ट्स के अलावा एक इलेक्टिव सब्जेक्ट लेने का भी ऑप्शन होता है। अगर किसी लैंग्वेज सब्जेक्ट में कम मार्क्स हों, तो उस सब्जेक्ट का स्कोर इलेक्टिव सब्जेक्ट के स्कोर से बदला जा सकता है। इससे स्टूडेंट का ओवरऑल रिजल्ट इम्प्रूव होता है। कक्षा 9 में स्टूडेंट्स को मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस जैसे कोर सब्जेक्ट्स और दो लैंग्वेज सब्जेक्ट्स के अलावा तीसरा लैंग्वेज या स्किल बेस्ड इलेक्टिव सब्जेक्ट चुनना होगा। ऐसे में 9वीं में स्टूडेंट्स के पास टोटल 6 सब्जेक्ट्स होंगे। बोर्ड ने ये जानकारी देते हुए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नियम एकेडमिक ईयर 2024-25 से लागू होगा
अगर कोई स्टूडेंट क्लास 10 में साइंस, मैथ्स या सोशल साइंस में से किसी एक सब्जेक्ट में फेल हो जाता है और इलेक्टिव सब्जेक्ट में पास होता है, तो उस कोर सब्जेक्ट को स्किल या इलेक्टिव से बदलकर क्लास 10 की मार्कशीट तैयार की जाएगी। दोनों सब्जेक्ट के मार्क्स बदलकर नहीं लगाए जाएंगे बल्कि साइंटिफिक तरीके से बदले जाएंगे